Mock Test: पर्यावरण विधियाँ (Environmental Law) LLB & BALLB -3

पर्यावरण संरक्षण अधिनियम, 1986 के अनुसार पर्यावरण का अर्थ क्या है?
एक चर्मशोधन कारखाने में से बहिस्राव के कारण भारी क्षति हुई है इस हेतु पर्यावरण अधिनियम के अनुसार पीड़ितों को क्या राहत प्रदान की जा सकती है? (वेल्लूर सिटीजन वेल्फेयर बनाम भारत संघ, ए. आई. आर. 1996 सु. को. 2715)
वायु या उत्सर्जन का नमूना विश्लेषण करने के लिये लिया जाता है तो नमूना लेने वाला व्यक्ति का क्या उत्तरदायित्व है?
ध्वनि प्रदूषण के नियम किन क्षेत्रों के लिये ध्वनि मानक निर्धारित करते हैं?
सरकार द्वारा घोषित तटीय विनियम क्षेत्र की सीमा क्या है
किसी कम्पनी द्वारा पर्यावरण संरक्षण अधिनियम 1986 के अधीन कोई अपराध किया गया है तो किसे दोषी समझा जायेगा ?
भारतीय वन अधिनियम, 1927 के अधीन वनों की कौनसी श्रेणियाँ हैं?
राज्य सरकार निम्नलिखित कौनसा आदेश केन्द्रीय सरकार की पूर्व अनुमति एवं अनुमोदन के अतिरिक्त नहीं दे सकेगा ?
वन्यप्राणि (संरक्षण) अधिनियम, 1972 का उद्देश्य क्या है
किसी व्यक्ति द्वारा न्यायालय को पक्षियों पर क्रूरता तथा उनके अवैध व्यापार के बारे में सूचित किया गया। न्यायालय द्वारा इस सम्बन्ध में की गई कार्यवाही का कौनसा कथन सत्य है?
लोक दायित्व बीमा अधिनियम 1991 के परिप्रेक्ष्य में नागरिकों को कौनसे उपचार उपलब्ध हैं?
लोकहित वाद तथा प्रतिनिधित वाद में क्या अंतर है?
किसका कथन है कि पर्यावरण मुझको छोड़ कर प्रत्येक वस्तु है?
पर्यावरण की परिभाषा निम्नलिखित में से किस अधिनियम में दी गई है ?
'पर्यावरण' की परिभाषा पर्यावरण (संरक्षण) अधिनियम की किस धारा में दी गई है?
पर्यावरण संरक्षण अधिनियम किस वर्ष में पारित किया गया था ?
पर्यावरण (संरक्षण) अधिनियम, 1986 किस घोषणा के परिप्रेक्ष्य में पारित किया गया है?
स्टाकहोम सम्मेलन में भारत के किस प्रधानमंत्री ने भाग लिया था ?
पर्यावरण प्रदूषण का प्रमुख कारण क्या है?
प्रदूषण के अन्तर्गत निम्न कौनसा प्रकार नहीं है?
माॅक टेस्ट: पर्यावरण विधियाँ (Environmental Law) LLB & BALLB -3
You got {{userScore}} out of {{maxScore}} correct
{{title}}
{{image}}
{{content}}