समता सैनिकदल का मुख्य कार्य डिप्रेस्ड क्लास मिशन, स्वतंत्र मजदूर पार्टी, शेड्यूल कॉस्ट फेडरेशन द्वारा आयोजित सभा-सम्मेलनों, जलसों आदि की अनुशासनबध्द व्यवस्था करना तथा जलसों में अम्बेडकर की जान को कोई भी खतरा ना हो, अछूत समाज के युवकों में अनुशासन निर्माण करना, अछूत वर्गपर हो रहे अन्याय-अत्याचार की जाँच करना इत्यादि कार्य था|